BRO की बड़ी कामयाबी, 60 घंटे में ही तैयार कर दिया 180 फीट लंबा पुल

BRO की बड़ी कामयाबी, 60 घंटे में ही तैयार कर दिया 180 फीट लंबा पुल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
भारत के सीमाई इलाकों में सड़के बनाने की जिम्मेदारी उठाने वाले (बीआरओ) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के समीप केला मोड़ पर 110 फुट लंबे बेली पुल का निर्माण रिकार्ड 60 घंटे में शनिवार को पूरा किया।

बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि बेली पुल की जरूरत इसलिए उत्पन्न हुई क्योंकि 11 जनवरी को वर्तमान पुल से संबंधित एक दीवार ढह गयी थी और घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया था। बेली पुल पूर्व निर्मित स्टील पैनल से तैयार किया जाता है और ये पैनल शीघ्र ही जोड़े जा सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग) के रखरखाव के लिए जिम्मेदार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नागरिक प्रशासन ने बीआरओ को इस काम में सहयोग करने का अनुरोध किया। एक अधिकारी ने कहा, ‘सर्वेक्षण के बाद 14 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे पुल का निर्माण शुरू हुआ। अफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण खरे के नेतृत्व में 99 आरसीसी (सड़क निर्माण कंपनी) की टीम 60 घंटे तक अथक काम किया।’

इस दल में छह अधिकारी, 10 सुपरवाइजर और 50 श्रमिक शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार शनिवार को करीब ढाई बजे पुल पर पूर्वाभ्यास किया गया और शाम को पुल को नियमित यातायात के लिए खोल दिया गया।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.