राजस्थान में यात्रियों से भरी बस में दौड़ा करंट, 6 लोगों की झुलसकर मौत

राजस्थान में यात्रियों से भरी बस में दौड़ा करंट, 6 लोगों की झुलसकर मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दिलीप डूडी, जालोरराजस्थान के जालोर जिले के महेशपुरा गांव में देर रात भयानक दुर्घटना घटी। यहां यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई। बस में करंट आने से बस में सवार यात्रियों में से कई लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 6 गंभीर घायलों को जालौर से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी के घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जालोर जिले के महेशपुर गांव में भीषण हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई। वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी।

तार को हटाते वक्त हुआ हादसा
इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया। जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया। कंटक्टर मौके पर ही झुलस गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में मौजूद अन्य यात्रियों को भी करंट लगा। इधर बस ने आग पकड़ ली। दो में से एक बस आग में जल गई।

बस कंडक्टर और ड्राइवर की मौत की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। एक डेड बॉडी बस से बाहर निकाली जा चुकी है कई अन्य यात्रियों की मौत की भी आशंका है। पुलिस प्रशासन ने बस कंडक्टर और ड्राइवर की मौत की पुष्टि की है। जबकि अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है।

मृतकों की लिस्ट
1- श्रीमती सोनल जैन पत्नी अनिल जैन, उम्र 44 वर्ष, शाहपूरा, ब्यावर अजमेर
2- श्रीमती सुरभी पत्नी अंकित जैन, उम्र 25 वर्ष, ब्यावर अजमेर
3- श्रीमती चांद देवी पत्नी गजराज सिंह, उम्र 65 वर्षा, ब्यावर
4- श्री राजेंद्र जैन पुत्र दौलचंद्र जैन, उम्र 58 साल, अजमेर
5- बस ड्राइवर, धर्मचंद्र जैन, प्रजापति ट्रेवल्स
6- खलासी

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.