जम्मू-कश्मीर में 270 से ज्यादा आतंकवादी ऐक्टिव, 205 अकेले कश्मीर घाटी में
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसके बाद से घाटी में न सिर्फ आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है बल्कि प्रदेश में ऐक्टिव दहशतगर्द भी कम हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों की माने तो फिलहाल घाटी में 270 से ज्यादा आतंकवादी ऐक्टिव हैं। यह संख्या साल 2019 और 2020 के आंकड़ों से कम है। वहीं, बीते साल 100 से ज्यादा ऐंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तकरीबन 225 आतंकवादी मार गिराए हैं।
बताया गया कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर में 270 से ज्यादा आतंकवादी ऐक्टिव हैं, जिनमें से 205 कश्मीर घाटी में हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में 421 और 2020 में 300 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय थे। साल 2020 में कुल 225 आतंकवादी मारे गए। वहीं, साल 2019 में 160 और साल 2018 में 257 आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने बताया कि किश्तवाड़-डोडा और पुंछ समेत जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल (पर्वत)श्रेणी के दक्षिण में अब तक शांतिपूर्ण रहे इलाकों में भी साल 2020 में आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिलीं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने हाल ही में कहा था, ‘आतंकवादियों की मदद करने वाले 635 लोगों को 2020 में गिरफ्तार किया गया और उनमें से 56 पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया।’ सिंह ने कहा था कि सभी आतंकी संगठन अब नेतृत्वविहीन हो गए हैं और पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगनाओं द्वारा किसी संगठन के नेतृत्वकर्ता के तौर पर भर्ती किए जा रहे आतंकवादी या तो पकड़े गए हैं, या मारे गए हैं।
साभार : नवभारत टाइम्स