मणिपुर में भूकंप के झटके, 3.1 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

मणिपुर में भूकंप के झटके, 3.1 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इम्फाल
पूर्वोत्तर राज्य आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को प्रदेश के चंदेल इलाके में भूकंप आने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, शाम को 5 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने इस संबंध में जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र मोईरांग से 35 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व की ओर 40 किमी जमीन के अंदर था।

इससे पहले बुधवार को देर रात प्रदेश के उखरूल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 थी। भारतीय समय के अनुसार बुधवार शाम को 8 बजकर 44 मिनट पर ये भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र 100 किमी की गहराई में बताया गया था।

हफ्ते भर पहले भी मणिपुर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मणिपुर के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी भूकंप ने दस्तक दी थी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.