अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे असम, सोनोवाल ने किया स्वागत

अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे असम, सोनोवाल ने किया स्वागत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शाह का कुछ कलाकारों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर रात असम पहुंच गए। असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने उनकी अगवानी की।

गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे असम, सीएम सोनोवाल ने किया स्वागत

गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शाह का कुछ कलाकारों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

गुवाहाटी पहुंचे अमित शाह
गुवाहाटी पहुंचे अमित शाह

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह का गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कुछ कलाकारों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। असम के सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। (ANI)

सरमा ने भी की मुलाकात
सरमा ने भी की मुलाकात

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा ने भी शाह से एयरपोर्ट पर मुलाकात की। उन्होंने इससे पहले जानकारी दी थी कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाह राज्य पार्टी कोर समिति और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि युनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल-भाजपा-गण सुरक्षा पार्टी गठबंधन का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेगा।

कामाख्या मंदिर में करेंगे पूजा
कामाख्या मंदिर में करेंगे पूजा

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उनसे राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रविवार की सुबह, शाह असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मणिपुर के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करनी है। सरमा ने बताया कि शाह रविवार शाम को दिल्ली लौटेंगे।

कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

शाह के आधिकारिक कार्यक्रम में मध्य असम के बाताद्रव में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम की आधारशिला रखना शामिल है। सरमा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में 860 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.