Marry Christmas 2020: क्रिसमस के मौके पर अपनों को भेजें ये प्यारे-प्यारे संदेश
आज देश और दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से इस बार क्रिसमस का रंग हल्का फीका लग रहा है। लेकिन कोरोना हो या फिर कोई और, ऐसे खास मौकों पर अपनों को प्यार भरा मेसेज भेजने से भला हमें रोक सकता है क्या? यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मेसेज लेकर आएं जिन्हें अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाकर या फिर अपने चाहने वालों को एसएमस के जरिए भेजकर आप क्रिसमस की खुशी जाहिर कर सकते हैं।
यहां पढ़िए प्यारे-प्यारे मेसेज….
1. देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी कर जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जाएगा…. ।।
2. लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार
3. सबके दिलों में हो सके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें Welcome!
क्रिसमस की ढेर सारी बधाइयां
4. देखो आया सेंटा लेकर खुशियां अपार
बच्चों के लिए तोहफे और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
5. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तौहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
—- मैरी क्रिसमस
6. दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।
— मैरी क्रिसमस मेरे दोस्त
साभार : नवभारत टाइम्स