भारत बायोटेक के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण सलाह- संक्रमित हो चुके लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए

भारत बायोटेक के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण सलाह- संक्रमित हो चुके लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
एक तरफ जब आशंकाएं जताई जा रही हैं कि संभवतः कुछ लोग कोरोना वायरस का टीका लगाने में आनाकानी करें तब एक्सपर्ट की राय है कि जिन्हें वायरस का संक्रमण हो चुका है, उन्हें भी यह टीका लगाना चाहिए। टीका निर्माता कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए और भारत टीका वितरण के लिहाज से साजो-सामान को लेकर पूरी तरह तैयार है।

एल्ला उद्योग संस्था सीआईआई की ओर से आयोजित एक डिजिटल सेशल को संबोधित कर रहे थे। एल्ला ने कहा कि जो लोग संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें टीका लगवाना चाहिए या नहीं तो जवाब है कि ‘हां’ , क्योंकि उनमें प्रतिक्रिया के लिए अच्छी टी कोशिकाएं (T Cells) नहीं होने की संभावना होती है। भारत में टीकों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है और भारत की टीकाकरण प्रणाली बहुत मजबूत है।

इसी सत्र को संबोधित करते हुए की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि आगे बढ़ने के लिए एंटीजन और एंटीबॉडी दोनों से संबंधित जांच के आधार पर समन्वित प्रयास तथा बहुत महत्वपूर्ण बदलाव जरूरी है।’’

उधर, मुंबई की राजा एकेडमी ने कोरोना वैक्सीन के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। अकादमी के मौलाना सईद नूरी ने कहा कि जब तक हमारे मुफ्ती दवा की जांच न कर लें, तब तक मुसलमान इस दवा को लगवाने के लिए आगे न आएं। नीचे सुनें मौलाना ने अपने फतवे में क्या कहा…

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.