आंदोलन में अबतक 33 किसानों की मौत, पीएम मोदी के 'मौन' पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

आंदोलन में अबतक 33 किसानों की मौत, पीएम मोदी के 'मौन' पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ जारी (Farmer Protest) पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के ‘मौन’ पर कांग्रेस ने रविवार को सवाल उठाया। कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा कि उन्होंने 33 प्रदर्शनकारियों की मौत होने पर अब तक शोक प्रकट क्यों नहीं किया।

राहुल बोले- किसानों का बलिदान अवश्य रंग लाएगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को नमन करते हुए कहा कि किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा! किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि।’

33 किसानों की जान गई लेकिन पीएम मोदी मौन
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि आंदोलन के दौरान 33 किसानों ने अपनी जान गंवा दी और आंदोलनरत किसान संगठनों के अलावा कांग्रेस भी रविवार को श्रद्धांजलि दिवस मना रही है। उन्होंने सवाल किया, ‘(लेकिन) हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? अमित शाह जी चुप क्यों हैं और योगी आदित्यनाथ चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी क्यों नहीं बोला? हमारे प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं? हमारे अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं, लेकिन हमारे गृह मंत्री अमित शाह के पास उनसे मिलने का वक्त नहीं है, पर (पश्चिम) बंगाल जाने के लिए वक्त है।’

पीएम के पास धार्मिक स्थलों पर जाने का वक्त है, लेकिन…उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी ‘निष्ठुरता’ प्रदर्शित हो रही है क्योंकि लाखों की संख्या में किसान न्याय का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के पास धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए वक्त है लेकिन किसानों की मौत पर शोक प्रकट करने के लिए वक्त नहीं है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की सहानुभूति कहां है? मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं कि वह वहां जाएं और उनसे मिलें…उन्हें इन किसानों को न्याय देना चाहिए तथा इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए और किसानों, विपक्षी दलों तथा अन्य हितधारकों के साथ परामर्श कर नए रूप में कानून लाना चाहिए।’

4 हफ्ते से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान
गौरतलब है कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से लगी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर करीब चार हफ्ते से डेरा डाले हुए हैं। इनमें से ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं। आंदोलनरत किसान केंद्र सरकार के लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

हाथरस मामले को लेकर भी उठाया सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय एक युवती से कथित सामूहिक बलात्कार व उसकी मौत के मामले में राज्य की योगी आदित्यनाथ नीत भाजपा सरकार पर सांठगांठ करने तथा मामले को दबाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि युवती से सामूहिक बलात्कार हुआ था और उसकी हत्या की गई थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी, शाह और आदित्यनाथ इस विषय पर खामोश हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.