Farmers Protest: कड़कड़ाती ठंड में किसानों को देख छलका सोनू सूद का दर्द, कहा- मैं पंजाब में पैदा हुआ और बड़ा हुआ…

Farmers Protest: कड़कड़ाती ठंड में किसानों को देख छलका सोनू सूद का दर्द, कहा- मैं पंजाब में पैदा हुआ और बड़ा हुआ…
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई
लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आए बॉलीवुड एक्टर ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की है। 23 दिन से कड़कड़ाती ठंड में नए किसान कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लेकर उनका दर्द छलक पड़ा। अभिनेता सोनू सूद ने शुक्रवार को कहा कि तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख हो रहा है।

सरकार से जताई उम्मीदइसके साथ ही सूद ने उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जतायी। हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी और उनपर बड़े कॉर्पोरेट का नियंत्रण हो जाएगा।

लॉकडाउन में श्रमिकों की मददगौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के प्रयासों के लिए सोनू सूद की खूब सराहना की गई थी। अभिनेता ने कहा कि वह इस बहस में नहीं पड़ना चाहते कि कौन सही है या कौन गलत, बल्कि वह केवल यह चाहते हैं कि किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान हो।

सूद का छलका दर्दसूद ने कहा, “यह बहुत दुखद है। मुझे पता है कि हर समस्या का समाधान है। मैं पंजाब में पैदा हुआ और बड़ा हुआ, मैंने किसानों के साथ समय बिताया है और मेरा मानना है कि अगर हम उन्हें समय दें तो पंजाबी समुदाय को प्यार से मनाया जा सकता है।” सूद ने यह बात ‘वी द वीमेन’ नामक एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कही, जहां वह पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत कर रहे थे।

पीएम ने दिया किसानों को भरोसापीएम मोदी ने कहा कि तकनीक की वजह से अब किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसकी चर्चा भी खूब हो रही है। पहले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता था। अब हमने देश के हर किसान को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए नियमों में बदलाव किया है। अब किसानों को ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेने से मुक्ति मिली है। पीएम ने किसानों से कहा कि हमारा मकसद अब देश में मजबूत भंडारण नेटवर्क का निर्माण करना है। इसके लिए हम उद्योग जगत से भी कह रहे हैं कि वो आगे आएं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.