चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों पर 39 भारतीय सवार, MEA का बयान- चीन के साथ संपर्क में है भारत
विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले कुछ महीने से चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों पर 39 भारतीय सवार हैं और भारत इस मामले में मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने सहित चीन के साथ नियमित सम्पर्क में है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मालवाहक पोत एमवी जग आनंद 13 जून से चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास खड़ा है और उस पर 23 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में सवार हैं ।
कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण रोका- चीनविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि एक अन्य पोत एमवी अनासतासिया पर 16 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में हैं और यह 20 सितंबर से चीन के कोओफिदियन बंदरगाह के पास खड़ा है और माल के निपटारे का इंतजार कर रहा है । प्रवक्ता ने कहा, ‘ हमारा उच्चायोग चीनी प्रशासन के साथ सम्पर्क में है । चीनी प्रशासन ने हमें बताया है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के कारण इन बंदरगाहों पर चालक दल में बदलाव की अनुमति नहीं दी गई ।’
जहाज मालिको को नोटिस श्रीवास्तव ने कहा कि माल उतारने में देरी के कारणों के बारे में जहाज कंपनियों के मालिकों और माल प्राप्त करने वालों को बता दिया गया है । उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले का जल्द समाधान निकालने के साथ चालक दल के मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने के लिये चीनी प्रशासन के साथ नियमित सम्पर्क बनाए हुए है ।
साभार : नवभारत टाइम्स