SSR Case : सुशांत मामले में सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार

SSR Case : सुशांत मामले में सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिए में एक जनहित याचिका दायर की गई। यह जनहित याचिका अधिवक्ता पुनीत ढांडा ने दायर की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई से छानबीन के लिए 19 अगस्त को निर्देश जारी किया था। चार महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक सीबीआई छानबीन में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

याचिका में कहा गया है कि मामले की छानबीन में देरी हो रही है। हत्या जैसे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर छानबीन पूरी कर चार्जशीट दाखिल करनी होती है, लेकिन अभी तक मौजूदा मामले में देश की शीर्ष जांच एजेंसी ने छानबीन पूरी नहीं की है और मामले में बिना वजह देरी हो रही है। ढांढा ने कहा कि जांच एजेंसी अपनी भूमिका निभाने में बुरी तरह विफल हुई है और इस मामले में अनावश्यक विलंब से न्याय प्रशासन का ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम भी बदनाम कर रही है। याचिकाकर्ता ने गुहार लगाई है कि सीबीआई को निर्देश दिया जाए कि वह दो महीने में छानबीन पूरी कर फाइनल रिपोर्ट संबंधित अदालत में पेश करे।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने शुरू में इस मामले की जांच की थी और 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए थे। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पटना में अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआईर दर्ज की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस से इस मामले में जांच लेकर सीबीआई को सौंप दी थी।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.