तुर्की में भीषण भूकंप से तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें

तुर्की में भीषण भूकंप से तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अंकारा
के इजमिर में शुक्रवार को आए भीषण से भारी तबाही देखने को मिली है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। इस भूकंप से इजमिर शहर की कम से कम 20 इमारतें ढह गईं। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने का भी अंदेशा है। अभी तक 12 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शह में भी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं।

ग्रीस में भी भूकंप के तेज झटके
ग्रीस के सामोस द्वीप पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। लोगों से समुद्र के किनारों पर नहीं जाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के इस द्वीप के नजदीक है। इसलिए यहां भारी नुकसान पहुंचने की खबरें आ रही हैं।

इसलिए तेज लगे भूकंप के झटके
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र ग्रीस के नोन कार्लोवसियन शहर के उत्तर-पूर्व में 14 किलोमीटर की दूरी पर था। जमीन से कम गहराई पर इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसी कारण ज्यादातर इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

तुर्की के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ट्वीट कर लिखा कि गेट वेल सून इजमिर। हम राज्य के सभी संसाधनों के साथ भूकंप प्रभावित अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं। हमने अपने सभी संबंधित संस्थानों और मंत्रियों के साथ इस क्षेत्र में आवश्यक कार्य शुरू कर दी है।

सुनामी का किया जा रहा दावा
सोशल मीजिया पर कई वीडियो जारी कर यूजर तुर्की के पश्चिमी शहर में भूकंप के बाद सुनामी की लहरें आने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, इन वीडियोज के सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में भूकंप के बाद पानी की तेज लहरें शहरी इलाकों में घुसती दिखाई दे रही हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.