नाइजीरिया में ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 21 की मौत, कई बच्चे घायल

नाइजीरिया में ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 21 की मौत, कई बच्चे घायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लागोस
में एक ट्रक के स्कूली बस से टक्कर हो जाने से 21 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने भी इस भीषण दुर्घटना पर शोक जताया है। पुलिस के अनुसार, ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण यह एक्सीडेंट हुआ था।

मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल
यह दुर्घटना बुधवार को इनुगू प्रांत के अवगू में हुई जब एक ट्रक चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। इस बस में 61 बच्चे सवार थे। जिसमें से 20 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल है।

ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना
ये बच्चे अवगू के कैथोलिक डायोसिस द्वारा संचालित प्रेजेंटेशन नर्सरी एंड प्राइमरी स्कूल के थे। राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने वाहन मालिकों से सावधानी बरतने की अपील की क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि उक्त दुर्घटना ट्रक के ब्रेक खराब होने के चलते हुई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.