एक भूकंप से हिल गए दो दुश्मन मुल्क, तस्वीरों में देखिए तुर्की-ग्रीस में तबाही का मंजर
तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी ने दोनों दुश्मन मुल्कों में जमकर तबाही मचाई। अभी तक तुर्की में इस भूकंप के कारण अबतक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि ग्रीस में दो बच्चों की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य में दोनों देशों की कई एजेंसियां सक्रिय हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। तुर्की और ग्रीस में भूमध्य सागर के तेल और गैस से भरे इलाकों में कब्जे को लेकर विवाद चरम पर है। दोनों देशों की सेनाएं भूकंप प्रभावित इलाके में महीनों पहले से गश्त कर रही हैं।
Earthquake Jolts Turkey and Greece: तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी ने दोनों दुश्मन मुल्कों में जमकर तबाही मचाई। अभी तक तुर्की में इस भूकंप के कारण अबतक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि ग्रीस में दो बच्चों की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य में दोनों देशों की कई एजेंसियां सक्रिय हैं।
तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी ने दोनों दुश्मन मुल्कों में जमकर तबाही मचाई। अभी तक तुर्की में इस भूकंप के कारण अबतक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि ग्रीस में दो बच्चों की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य में दोनों देशों की कई एजेंसियां सक्रिय हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। तुर्की और ग्रीस में भूमध्य सागर के तेल और गैस से भरे इलाकों में कब्जे को लेकर विवाद चरम पर है। दोनों देशों की सेनाएं भूकंप प्रभावित इलाके में महीनों पहले से गश्त कर रही हैं।
इस कारण भूकंप ने मचाई तबाही
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र तुर्की और ग्रीस के बीच स्थित एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। जमीन से कम गहराई पर इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसी कारण ज्यादातर इमारतों को नुकासन पहुंचा है। कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुईं दिखाई दी। यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था।
तुर्की को पहुंचा भारी नुकसान, कई लोगों की मौत
तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है। इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इजमिर के गर्वनर ने कहा है कि अबतक चार लोगों के मौत की खबर है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप एजियन और मरमरा दोनों क्षेत्रों में महसूस किया गया है, जहां इस्तांबुल स्थित है। इस्तांबुल के गर्वनर ने कहा कि नुकसान के बारे में कोई खबर नहीं मिली है।
राहत और बचाव कार्य में लगी कई टीमें
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शह में भी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ट्वीट कर लिखा कि गेट वेल सून इजमिर। हम राज्य के सभी संसाधनों के साथ भूकंप प्रभावित अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं। हमने अपने सभी संबंधित संस्थानों और मंत्रियों के साथ इस क्षेत्र में आवश्यक कार्य शुरू कर दी है।
भूकंप का केंद्र होने के बावजूद बचे ग्रीस के लोग
भूकंप के झटके ग्रीस (पूर्वी यूनान के प्रायद्वीपों) में भी महसूस किये गए। इसके अलावा राजधानी एथेंस में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे । इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। हताहतों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
सोशल मीडिया में सुनामी का किया जा रहा दावा
सोशल मीजिया पर कई वीडियो जारी कर यूजर तुर्की के पश्चिमी शहर में भूकंप के बाद सुनामी की लहरें आने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, इन वीडियोज के सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में भूकंप के बाद पानी की तेज लहरें शहरी इलाकों में घुसती दिखाई दे रही हैं। कई गाड़ियां और मलबा इन लहरों के साथ शहर के रास्तों पर बहते नजर आ रहे हैं।