गायत्री कराएंगे ‘सफर’, सेहत संभालेंगे ओझा

गायत्री कराएंगे ‘सफर’, सेहत संभालेंगे ओझा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ :बिना विभाग के मंत्रियों को सीएम अखिलेश यादव ने नवरात्र के पहले दिन तोहफा दिया है। शपथ लेने के सातवें दिन गवर्नर रामनाईक ने शनिवार को सीएम के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सभी दस नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए। कयासों पर विराम लगाते हुए अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति को खनन की जगह परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं शिवपाल यादव से भी दो विभाग वापस ले लिए गए हैं। बता दें अखिलेश सरकार के आठवें मंत्रिमंडल विस्तार में छह मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का ओहदा दिया गया , जबकि बर्खास्तगी के बाद दोबारा गायत्री प्रसाद प्रजापति, शिवाकांत ओझा, मनोज पांडेय को मंत्री पद से नवाजा गया था। शिवाकांत ओझा को सेहत महकमे की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट में वापसी करने वाले मनोज पांडेय को इलेक्ट्रानिक्स और आईटी का चार्ज दिया गया है।

शिवपाल से लिये गये दो विभाग

अखिलेश कैबिनेट में दूसरे नंबर के मंत्री शिवपाल यादव से दो विभाग वापस ले कर दूसरे मंत्रियों को दिया है। समाज कल्याण विभाग शिवपाल से लेकर शंखलाल माझी को वहीं लघु सिंचाई विभाग महबूब अली को दिया गया है। बता दें कि शिवपाल यादव से पिछले महीने सारे विभाग वापस लेकर उन्हें समाज कल्याण का चार्ज दिया गया था। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्हें पीडब्लूडी विभाग छोड़कर सभी विभाग वापस कर दिये गये थे। शिवपाल के पास से दो विभाग जाने के बाद अब 12 विभाग बचे हैं.

किसको क्या

गायत्री प्रसाद : परिवहन विभाग

मनोज कुमार पांडेय : इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

शिवाकांत ओझा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

जियाउद्दीन रिजवी: पशुधन विभाग

यासर शाह : कर एवं निबंधन (व्यापार कर)

रियाज अहमद: मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम

रविदास मेहरोत्रा: परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण

नरेन्द्र वर्मा: गन्ना विकास एवं चीनी मिल

शंखलाल मांझी: समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण एवं सैनिक कल्याण

अभिषेक मिश्र: व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास

महबूल अली : लघु सिंचाई का अतरिक्त कार्यभार

फैक्ट

मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री – 33

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार – 09

राज्यमंत्री – 19

कुल मंत्रियों की संख्या – 60

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.