मास्क को पेट्रोल से करें साफ, इस देश में हुक्म

मास्क को पेट्रोल से करें साफ, इस देश में हुक्म
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मनीला
के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस मास्क को साफ करने के लिए अजीब फरमान जारी किया है। उन्होंने शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि लोग पेट्रोल से अपने फेस मास्क को संक्रमण से मुक्त करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह बात वह मजाक में नहीं कह रहे हैं।

पहले भी ऐसा बयान दे चुके हैं राष्ट्रपति दुतेर्ते
बीबीसी के मुताबिक, दुतेर्ते ने पिछले हफ्ते भी पेट्रोल से मास्क को साफ करने को लेकर बयान दिया था, पर अधिकारियों ने कहा था कि वह एक मजाक था। राष्ट्रपति ने अपने पहले के बयान का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे (आलोचक) कहते हैं कि दुतेर्ते पागल है। अगर मैं पागल हूं, तो आपको राष्ट्रपति होना चाहिए, मुझे नहीं।

गैस का इस्तेमाल कर भी मास्क साफ करने को कहा
उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा है, वह सच है। खासतौर से गरीबों के लिए, अगर अल्कोहल उपलब्ध नहीं हो तो गैसोलाइन स्टेशन जाएं और गैस का उपयोग कर मास्क को डिसइंफेक्ट कर लें। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।

फिलीपींस में कोरोना के 89 हजार से ज्यादा केस
फिलीपींस में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,954 नए मामले पाए गए। एक दिन का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 89,374 हो गई है और वायरस से कुल 1,962 मौतें हुई हैं।

देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.