मना जश्न, किम जोंग ने बांटीं जनरलों को पिस्तौलें

मना जश्न, किम जोंग ने बांटीं जनरलों को पिस्तौलें
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

प्योंगयांग
कोरिया वॉर खत्म होने की खुशी में के नेता किम-जोंग उन ने अपने जनरलों को पिस्तौलें तोहफे में बांट दीं। 67 साल पहले हुए युद्ध में डिमिलिटराइज्ड जोन ने लाखों परिवारों को अलग कर दिया था। इस मौके पर जहां किम जोंग ने हथियार देकर जश्न मनाया, वहीं दक्षिण एशिया में अधिकारी कोरोना वायरस के चलते मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग करते नजर आए।

जनरलों ने ली प्रतिज्ञा
उत्तर कोरिया की मीडिया के मुताबिक किम ने जंग खत्म होने का जश्न मनाने के लिए अपने जनरलों को दर्जनों पिस्तौलें दीं। इन जनरलों ने भी तानाशाह के लिए अपनी वफादारी की प्रतिज्ञा ली। 67 साल पहले हुई जंग 27 जुलाई, 1953 को बिना शांति समझौते के संघर्षविराम के साथ खत्म हो गई थी। जंग तब शुरू हुई थी जब उत्तर कोरिया ने अमेरिका समर्थिक दक्षिण कोरिया पर हमला कर दिया था। इसमें लाखों लोग मारे गए थे।

द. कोरिया में वायरस का खौफ
दूसरी ओर दक्षिण कोरिया में लोगों ने ‘Days of Glory’ थीम पर आधारित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान जंग के नाट्य रूपांतरण, अधिकारियों के इंटरव्यू और दुनियाभर के नेताओं के मेसेज दिखाए गए। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखे गए। कोरोना वायरस के चलते लोग मास्क पहनकर इन कार्यक्रमों में शामिल हुए

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.