राष्‍ट्र, आज पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर ए पी जे अब्‍दुल कलाम की पुण्‍यति‍थि पर उन्हें याद कर रहा है

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ0 ए पी जे अब्‍दुल कलाम की पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में श्री नायडु ने कहा कि डॉ0 कलाम एक विशिष्‍ट वैज्ञानिक होने के साथ ही महान व्‍यक्तित्‍व के धनी थे। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि डॉ0 कलाम वास्‍तव में जनता के राष्‍ट्रपति थे, जिन्‍होंने सभी देशवासियों को विशेष रूप से युवा पीढी को अपने कथन और कार्य से प्रेरित किया। श्री नायडु ने कहा कि राष्‍ट्र निर्माण में डॉ0 कलाम के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री शाह ने डॉक्टर कलाम को प्रखर बुद्धि- विवेक और सादगी की प्रतिमूर्ति बताया। ट्वीट संदेश में गृहमंत्री ने कहा कि डॉक्टर कलाम जनता के लोकप्रिय राष्ट्रपति थे, जिन्होंने विज्ञान से राजनीति तक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोडी। ज्ञान के प्रति उनकी सतत जिज्ञासा आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.