भाजपा नेता वसीम बारी की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

भाजपा नेता वसीम बारी की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : कश्मीर के युवा भजपा नेता वासिम बारी की आंतकवादियो ने हत्या कर दी है जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुःख जताया है. आतंकियों ने वसीम के अलावा उनके पिता और भाई पर भी हमला किया। हमले में तीनों की मौत हो गई है। इस घटना से व्यथित प्रधानमंत्री मोदी ने उनके परिवार वालो से फ़ोन पर बात कर जानकारी ली है.

घटना के बारे में प्राप्त जनकारी के अनुसार बुधवार शाम जब बीजेपी नेता अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर थे. तब ही आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई. कश्मीर के आईजी ने कहा कि परिवार को 10 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ नहीं था. घटना के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात 10 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इधर इस घटना की सब ने निंदा की है नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और वसीम की मौत पर दुख जताया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वसीम की मौत पर कहा ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.