ट्रंप बोले- मेरा चुनाव हारना अमेरिका के लिए 'बुरा'

ट्रंप बोले- मेरा चुनाव हारना अमेरिका के लिए 'बुरा'
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर मैं चुनाव हारता हूं तो यह देश के लिए बुरा होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति नहीं चुने जाते हैं तो वे चुपचाप अपने ऑफिस को खाली कर देंगे। उन्होंने उन आशंकाओं को निराधार बताया जिसमें डर जताया गया था कि अगर ट्रंप नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव हारते हैं तो वह स्वेच्छा से ऑफिस खाली नहीं करेंगे।

मेरा हारना अमेरिका के लिए बुरी बात
शुक्रवार को फॉक्स न्यूज चैनल पर प्रसारित एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि निश्चित तौर पर, अगर मैं नहीं जीतता तो नहीं जीतता। जब उनसे पूछा गया कि अगर वह नवंबर में होने वाले चुनाव में हार गए तो उन्होंने कहा कि आप जाइए, कोई अन्य काम करिए। साथ ही ट्रंप ने कहा कि अगर मैं चुनाव हारता हूं तो मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए बहुत ही बुरी बात होगी।

से मुकाबला संभव
आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप का तीन साल का कार्यकाल शांतिपूर्ण और समृद्धि भरा रहा लेकिन हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने से उनकी कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

ट्रंप की स्थिति हुई कमजोर!
इतना ही नहीं, कोरोना से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के कारण चार करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए हैं। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सामाजिक उथल-पुथल के चलते भी ट्रंप को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.