अनमोल बनीं US मिलिट्री एकेडमी से पहली सिख ग्रेजुएट

अनमोल बनीं US मिलिट्री एकेडमी से पहली सिख ग्रेजुएट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जॉर्जिया
भारतीय मूल की सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला बनेंगी। अनमोल ने वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में चार साल का डिग्री कोर्स पूरा किया है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में शनिवार को यूएस मिलिट्री एकेडमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी जिसके बाद सभी कैडेट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

2021 में यूएस एयरफोर्स करेंगी ज्वॉइन
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, को ओकलोहोमा में बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स पूरा करेंगी। इसके बाद उन्हें जनवरी 2021 में जापान के ओकीनावा में सेकेंड लेफ्टिनेंट के तौर पर पहली तैनाती के लिए भेजा जाएगा। जापान के ओकीनावा में अमेरिकी एयरफोर्स का बेस है जो प्रशांत महासागर इलाके में चौकसी करता है।

कौन हैं अनमोल नारंग
अनमोल नारंग का परिवार पिछली दो पीढ़ियों से अमेरिका में रह रहा है। उनके दादा भारतीय सेना में अधिकारी थे। नारंग का जन्म अमेरिका के जॉर्जिया में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई रोजवेल में पूरी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, पर्ल हॉर्बर नेशनल मेमोरियल के भ्रमण के बाद उन्होंने अमेरिकी सेना में भर्ती होने के लिए मन बनाया था।

अनमोल ने जॉर्जिया के का आभार जताया
न्यूयॉर्क में कार्यरत एनजीओ सिख कोलिशन से नारंग ने कहा कि वे वेस्ट प्वॉइंट मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन करके सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने जॉर्जिया के सिख समुदाय का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने आगे बढ़ने में मदद की और आत्मविश्वास बढ़ाया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.