जानें, क्यों धूप खिलने से घटेगा नहीं, बढ़ेगा कोरोना

जानें, क्यों धूप खिलने से घटेगा नहीं, बढ़ेगा कोरोना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

टोरंटो
एक तरफ अधिक गर्मी और उमस से COVID-19 का इन्फेक्शन फैलने की रफ्तार कम होने की बात कही जा रही है, वहीं ताजा रिजल्ट में उल्टे नतीजे मिले हैं।एक स्टडी में इस ओर इशारा किया गया है कि लंबे समय तक धूप खिली होने से महामारी के मामले बढ़ने की बात देखी गई। हालांकि, ऐसा धूप के वायरस पर असर को लेकर नहीं बल्कि लोगों की आदत को लेकर कहा गया है।

पत्रिका ‘जियोग्राफिकल अनैलेसिस’ में छपी स्टडी के अनुसार धूप निकलने से लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलने लगते हैं और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में हुए स्टडी में रिसर्चर्स ने इस बारे में व्यापक वैज्ञानिक बहस को लेकर जानकारी दी है कि मौसम में बदलाव से खासकर गर्मी के मौसम से COVID-19 के फैलने की रफ्तार पर क्या असर पड़ता है।

रिसर्चर बताते हैं कि इन्फ्लुएंजा और SARS जैसे रोग कम तापमान और आर्द्रता में पनपते हैं, वहीं COVID-19 फैलाने वाले वायरस SARS-CoV-2 को लेकर इस बारे में कम ही जानकारी है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने का बहुत दबाव है और कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या गर्मियों के महीनों में यह सुरक्षित होगा।

पाबंदियों पर निर्भर करता है असर
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और प्रमुख स्टडीकर्ता अंतोनियो पायेज ने कहा, ‘आंशिक रूप से आवाजाही पर पाबंदियों पर निर्भर करता है कि मौसम में बदलाव से SARS-CoV-2 पर क्या प्रभाव पड़ेगा। दुनियाभर में अब पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया गया है।’ पायेज और उनके सहयोगियों ने स्पेन के अनेक प्रांतों में COVID-19 फैलने में जलवायु संबंधी कारकों की भूमिका की पड़ताल की।

उन्होंने आपातकालीन स्थिति की घोषणा से ठीक पहले 30 दिन की अवधि में इन्फेक्शन के मामलों की संख्या और मौसम संबंधी जानकारी संकलित की और उसका विश्लेषण किया। रिसर्चर्स ने पाया कि अधिक गर्मी और आर्द्रता में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर COVID-19 के मामलों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जिसकी वजह संभवत: अधिक तापमान की वजह से वायरस की क्षमता कम होना है।

उन्होंने कहा कि अधिक धूप की स्थिति में उलटी ही बात देखने में आई। ज्यादा देर सूरज निकलने में मामले अधिक होते देखे गए। रिसर्चर्स का अनुमान है कि इसकी वजह मानवीय व्यवहार से जुड़ी हो सकती है कि धूप खिली होने से लोगों के लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए बाहर निकलना हो सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.