पर्यटक फोटो ले सकें, तोड़ीं शावक की हड्डियां
रूस में शेर के एक मासूम से शावक के पैर इसलिए तोड़ दिए गए ताकि समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों के साथ फोटो के लिए पोज करते वक्त वह भाग न सके। इस अमानवीय घटना से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक हैरान रह गए और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह शावक कुछ हफ्ते का था जब उसे उसकी मां से छीनकर पर्यटकों के साथ फोटो खिंचाने के लिए मजबूर कर दिया गया। जब वह बड़ा होने लगा तब उसके पैर तोड़ दिए गए ताकि वह भाग न सके।
भूखा रखा, तोड़ दी हड्डी
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा नाम के शावक की सेहत इस बर्बरता से गिरने लगी और उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। शावक को बचाने वाले यूलिया अगीवा का कहना है कि उसे कुछ खाने को नहीं दिया जाता था। यूलिया और उनके साथ सिंबा को जानवरों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर Karen Dallakyan के पास लेकर गए। उन्होंने बताया कि अक्सर फटॉग्रफर जंगली जानवरों की हड्डियां तोड़ देते हैं ताकि वह भाग न सकें।
पुतिन ने दिए जांच के आदेश
Dallakyan ने सिंबा का इलाज तो कर दिया है लेकिन अभी भी उसे कई परेशानियां हैं। Dallakyan ने इस बारे में राष्ट्रपति पुतिन को इकॉलिजिस्ट्स के साथ हुई एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस में बताया जिसके बाद पुतिन ने वादा किया कि सिंबा के साथ ये क्रूरता करने वाले और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है।
(Source: DailyMailUK)