फिर न हो बालाकोट, पाक कर रहा प्रैक्टिस

फिर न हो बालाकोट, पाक कर रहा प्रैक्टिस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कराची
पाकिस्तानी एयरफोर्स के वॉर-गेम्स के दौरान मंगलवार रात को फाइटर जेट और दूसरे एयरक्राफ्ट उड़ाए गए। ये हाई मार्क (High Mark) वॉरगेम पाकिस्तान के एयरस्पेस में चल रहे हैं और इसके लिए पाकिस्तान एयरफोर्स ने नोटिस टू एयरमेन (Notice to Airmen) भी जारी किया है जिसमें इन एयरियल ड्रिल्स के बारे में जानकारी दी गई है। इन गतिविधियों पर भारतीय वायुसेना की नजर भी है।

पाकिस्तान के जेट कई कलाबाजियां कर रहे हैं। इनमें कई बार रात के वक्त खास कलाबाजियां शामिल हैं जिनमें कॉम्बैट एयरक्राफ्ट उड़ाए जा रहे हैं। इनमें चीनी JF-17, F-16 और मिराज-3s शामिल हैं। पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट रात के वक्त खुद को बालाकोट जैसी स्ट्राइक से बचाने की ड्रिल भी कर रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान बड़ी संख्या में जेट कराची के ऊपर से निकले।

पिछले महीने भी उड़ाए थे जेट
इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान ने रात के वक्त जेट उड़ाए थे। माना जा रहा था कि पाकिस्तान को इस बात की आशंका थी कि भारत में हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में एक कर्नल के शहीद होने का भारतीय वायुसेना जवाब न दे दे, इसलिए जेट उड़ाए जा रहे थे।

बालाकोट एयरस्ट्राइक से भौंचक्का रह गया था पाकिस्तान
पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन बंदर’ के तहत सर्जिकल स्‍ट्राइक-2 को अंजाम दिया और जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकाने को बर्बाद कर दिया था। ग्‍वालियर से उड़े भारतीय वायुसेना के करीब 16 मिराज 2000 लड़ाकू विमान तड़के करीब साढ़े तीन बजे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसे। इन विमानों ने बालाकोट में इजरायल निर्मित एक हजार किलोग्राम के स्‍पाइस 2000 बम गिराए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.