यूरोप से एयर इंडिया की उडानों की टिकटों की बिक्री बुधवार दोपहर साढे तीन बजे से शुरू होगी
नई दिल्ली : वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में यूरोप से भारत के लिए एयर इंडिया की उडानों की टिकटों की बिक्री कल दोपहर साढे तीन बजे से शुरू होगी। टिकट एयर इंडिया की वेबसाइट से ही बुक की जा सकती हैं। एयर इंडिया ने आवेदकों से स्थानीय भारतीय दूतावास या उच्चायोग में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करने को कहा है। वंदे भारत मिशन के तहत उड़ान भरने के लिए यह आवश्यक है। पिछले हफ्ते अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों के लिए उड़ानों की बुकिंग शुरू होने के 15 घंटे के भीतर 22 हजार से अधिक टिकट बिक गईं थीं।
यह दुनिया का अपने नागरिकों को वापस लाने वाला सबसे बड़ा अभियान है। अब तक 70 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। तीसरे चरण में एयर इंडिया यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमरीका, ब्रिटेन और अफ्रीका के लिए लगभग तीन सौ उड़ानें संचालित करेगा।