अम्फान: भारत को 5 लाख यूरो की मदद देगा EU
भारत और बांग्लादेश में पिछले दिनों तबाही मचाने वाले चक्रवात अम्फान के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए यूरोपियन यूनियन ने मदद की पेशकश की है। EU ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि भारत को अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान के लिए उसकी ओर से 5,00,000 यूरो की मदद दी जाएगी। आपदा प्रबंधन के EU कमिश्नर जनेज लेनारसी ने यह ऐलान किया। जनेज ने कहा कि यह तूफान ऐसे वक्त में आया है जब कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। यह एक आपदा के ऊपर दूसरी आपदा है
लोगों के साथ है सांत्वना
एक बयान में उन्होंने कहा, ‘पूर्वी भारत के कोलकाता में दक्षिण पश्चिमी तट पर आए चक्रवात अम्फान के कारण दर्जनों लोगों ने अपने घर खो दिए। यह अब बांग्लादेश में उत्तर-पूर्व की ओर से तबाही और बाढ़ फैलाते हुए जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी सांत्वना उन सभी बहादुर लोगों के साथ है जो अम्फान से प्रभावित हुए हैं, खासकर वे जिन्होंने अपनों को खो दिया है। मुझे भारत और बांग्लादेश में हुई मौतों और तूफानी हवाओं, बाढ़, भूस्खलन की वजह से हुए नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है।’
कोरोना के बीच अम्फान
बता दें कि चक्रवात ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के आधा दर्जन जिलों में तबाही के दृश्य छोड़े हैं, जहां कई बसें और टैक्सी आपस में टकरा गईं, मछली पकड़ने की छोटी नौकाएं उलट गईं और शहर के जलमग्न हो चुके हवाईअड्डे पर विमान हिलते-डुलते दिखे। देश के अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी कोरोना वायरस महामारी से निपटने की जद्दोजहद में जुटा हुआ था, लेकिन 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आये चक्रवाती तूफान ने न सिर्फ राजधानी कोलकाता को बल्कि करीब दर्जन भर जिलों को भी झकझोर कर रख दिया।