ब्राजील की जेल में भड़की हिंसा, 60 की मौत

ब्राजील की जेल में भड़की हिंसा, 60 की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मनौस । ब्राजील की जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हिंसा में 60 कैदियों की मौत हो गई। ग्लोबो टीवी नेटवर्क ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी। यह जेल मनाओस शहर के अमेजन जंगल में स्थित है। हिंंसा के दौरान करीब 130 कैदी जेल से फरार बताए गए हैं। स्टेट पब्लिक सिक्योरिटी के सचिव के मुताबिक इस दौरान कैदियों ने कुछ जेलकर्मियों को बंधक भी बना लिया था। उनके मुताबिक जेल में तलाशी अभियान के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक सुरंगों का भी पता चला है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता नागरिकों और जेल की सुरक्षा है।

प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख पेद्रो फ्लोरेंसियों ने बताया कि हिंसा रविवार को हुई। दोनों गिरोह मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में मारे गए अधिकतर कैदियों सिर धड़ से अलग कर दिया गया है। कईयों को जिंदा ही जला दिया गया है। शव इस कदर खराब हालत में मिले हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

गौरतलब है कि ग्राजील की भीड़ भरी और खराब व्यवस्था वाली जेलों में ऐसी घटनाएं आम है। न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2014 के अंत तक करीब 6,22,000 लोग जेलों में बंद थे। इनमें ज्यादातर अश्वेत हैं।
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.