दिल्ली में बुजुर्ग ऐसे घर बैठे डाल सकेंगे वोट
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 8 फरवरी को दिल्ली में एक ही दिन सभी 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह भी बताया कि 80 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए एक नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 8 फरवरी को दिल्ली में एक ही दिन सभी 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह भी बताया कि 80 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए एक नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इन मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस चुनाव में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए यह प्रणाली शुरू की गई है। इसके तहत वे मतदाता, जो शारीरिक दिक्कतों या अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते हैं वे भी अपना वोट दे सकेंगे। PWD (पर्संन्स विद डिसअबिलिटी) और 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक इस चुनाव में व्यक्तिगत तौर पर या पोस्टल बैलट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
पढ़ें,
खास बात यह है कि दिल्ली के 1.46 करोड़ मतदाता चुनाव में घर बैठे यह जान सकेंगे कि उनके नजदीकी मतदान केंद्र पर कितनी लंबी लाइन है और अब तक कितने लोगों ने मतदान किया है।