कोहरे की मार: 194 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स डायवर्ट

कोहरे की मार: 194 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स डायवर्ट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
शीत लहर और कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। इसकी वजह से शनिवार को 194 ट्रेनें लेट हो गईं, वहीं 4 फ्लाइट भी डायवर्ट की गई हैं। वहीं 71 ट्रेन रूट डायवर्ट हुए हैं। कोहरे की वजह से ही 11 ट्रेनों का समय बदला गया था।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा जिससे दृश्यता कम हो गई और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य वेधशालाओं में दर्ज तापमान इस प्रकार रहा : पालम में 3.1 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 1.7 डिग्री, आया नगर में 1.9 डिग्री था।

घने कोहरे की वजह से पालन वेधशाला इलाके में शून्य दृश्यता रही। इसके पास ही हवाईअड्डा स्थित है। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से चार विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि विमान सीएटी 3 बी शर्तों के तहत उड़ान भर रहे हैं, जिसका मतलब है कि रनवे की दृश्यता सीमा 50 मीटर से 175 मीटर के बीच है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.