मेरठ तिराहे पर हाईस्पीड ट्रेन स्टेशन के लिए जमीन का अड़ंगा

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

B- यातायात पुलिस ने एनओसी देने से किया मनाB

Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद B

मेरठ तिराहे पर हाईस्पीड ट्रेन के लिए स्टेशन प्रस्तावित है। इसके प्रवेश व बाहर निकलने वाले मार्ग के लिए जमीन नहीं मिल रही है। क्योंकि नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने कुछ समय पहले यहां पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए यातायात पुलिस से एनओसी की मांग की थी। लेकिन यातायात पुलिस ने एनओसी देने से मना कर दिया है। तर्क दिया है कि यहां पर जीडीए का इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कंट्रोल रूम बनेगा। जो तीन मंजिला होगा। इसलिए यहां पर फुटओवर ब्रिज बनाया जाना संभव नहीं है। एनओसी नहीं मिलने की वजह से एनसीआरटीसी के अधिकारी टेंशन में हैं। वह दूसरे विकल्प की तलाश में जुटे हुए हैं। फिलहाल उन्हें अभी तक यहां पर कोई दूसरा विकल्प नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि एनसीआरटीसी, ट्रैफिक पुलिस और जीडीए की टीम संयुक्त रूप से विकल्प की तलाश करेंगे।

Bपार्क पास उतरेगा फुटओवर ब्रिजB

एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन से फुटओवर ब्रिज को शुरू करते हुए चौधरी चरण सिंह पार्क के पास उतारा जाएगा। जिससे सीधे यात्री बाहर निकल जाएंगे। यहां पर दूसरे विकल्प की तलाश करना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि मेरठ तिराहा बहुत व्यस्त है। चारों तरफ निर्माण हुआ पड़ा है।

Bकंट्रोल रूम बनेगा, इसलिए नहीं दी एनओसीB

ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी ने बताया कि जहां पर एनसीआरटीसी की टीम फुटओवर ब्रिज का निर्माण करना चाह रही है, वहां पर आईटीएमएस का कंट्रोल बनाया जाएगा। अब इसके ऊपर से फुटओवर ब्रिज का निर्माण संभव नहीं है। इसलिए एनओसी नहीं दिया है।

Source: Uttarpradesh

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.