पाक आतंकी रच रहे हमले की साजिश, अलर्ट
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा भारत में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। खुफिया सूत्रों की मानें तो इन आतंकी संगठनों की कोशिश दिल्ली में रॉ (RAW) और आर्मी मुख्यालय को निशाना बनाने की है। बता दें कि जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद है, जिसे अमेरिका, यूनाइटेड नेशन और यूरोपियन यूनियन ने आतंकी घोषित किया है। इसी संगठन ने मुंबई हमले की साजिश को अंजाम दिया था। जिसमें 166 लोगों की जान गई थी।
खुफिया सूत्रों की मानें तो लश्कर और जमात की आतंकी विंग ने रॉ और इंडियन आर्मी के नई दिल्ली स्थिति दफ्तर पर बड़ा हमने करने की प्लानिंग की है। सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन अक्टूबर के आखिर में यह हमला करने की फिराक में है। इस अलर्ट के बाद रॉ और सेना के बड़े अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। सूत्रों का दावा है कि आतंकी पुलिसकर्मियों के रेजिडेंशल इलाकों और पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के दफ्तर को भी निशाना बना सकते हैं।
यह खुफिया जानकारी ऐसे समय पर सामने आई है, जब पाकिस्तान को एफएटीएफ (फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स) के एशिया पसिफिक ग्रुप (एपीजी) से तगड़ा झटका लगा है। एपीजी ने कहा है कि पाकिस्तान ने यूएनएससी की 1267 प्रतिबंधों को लागू करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। इन प्रतिबंधों में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और लश्कर, जेयूडी और एफआईएफ समेत कई आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई भी शामिल है।
एपीजी ने अपनी ताजा रिपोर्ट ‘म्युचुअल इवेल्युएशन रिपोर्ट ऑफ पाकिस्तान’ में कहा है कि पाक को मनी लॉन्ड्रिंग और टैरर फाइनैंस के खतरे को ‘पहचानना, पहुंच बनाना और समझना होगा’। इसमें पाकिस्तान में चल रहे आतंकी संगठन भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पाकिस्तान ने यूएनएससी के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।’
Source: National