ब्रह्मोस का सफल टेस्ट, 300km दूर तक निशाना

ब्रह्मोस का सफल टेस्ट, 300km दूर तक निशाना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अंडमान निकोबार
ने पिछले दो दिनों में के सफल परीक्षण किए। 21 और 22 अक्टूबर को दागी गईं इन दोनों मिसाइलों ने 300 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर एकदम सटीक निशाना लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया। जमीन से जमीन पर हमला करने वाली इन मिसाइलों को अब छोटे प्लैटफॉर्म से लॉन्च करने के बावजूद दूर स्थित लक्ष्य पर भी एकदम सटीक निशाना लगाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ट्राक द्वीप से इन दो मिसाइलों को दो दिनों के भीतर फायर किया है। रूटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के लिए फायर की गईं इन मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को एकदम सटीक ध्वस्त किया। बता दें कि मीडियम रेंज की एक ऐसी सुपरसोनिक मिसाइल है, जिसे किसी एयरक्राफ्ट, शिप या छोटे प्लैटफॉर्म से भी दागा जा सकता है।

21 और 22 अक्टूबर दागी गईं इन मिसाइलों का लक्ष्य लगभग 300 किलोमीटर दूर था। दोनों ही मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को सीधे-सीधे हिट किया। इस परीक्षण के बाद भारतीय वायुसेना छोटे प्लैटफॉर्म से मिसाइल दागकर लक्ष्य पर सीधा हमला करने के मामले में और सशक्त हुई है और उसकी क्षमता बढ़ गई है।

Source: National

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.