भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने लगाये घर वालों पर बेहोशी के इंजेक्शन देकर घर में कैद रखने का आरो

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल, 19 अक्टूबर (भाषा) भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश की भोपाल मध्य विधानसभा सीट के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह की 28 वर्षीय बेटी भारती सिंह ने परिवारवालों पर ही उसे बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर घर में कैद रखने का आरोप लगाया है। भारती ने यह आरोप भी लगाया है कि उसके परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ एक विधायक के बेटे के साथ उसकी शादी कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। शनिवार को एक स्थानीय चैनल पर उनका आडियो/वीडियो क्लिप दिखाया गया जिसमें उसने ये आरोप लगाये हैं। इसी बीच, भोपाल के कमलानगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर विजय सिसोदिया ने बताया कि सुरेन्द्रनाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को थाने में बेटी भारती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि वह 15 अक्टूबर से घर से गायब है। सिसोदिया ने कहा कि सुरेन्द्रनाथ ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि उनकी बेटी ‘मानसिक रोगी’ है। सुरेन्द्रनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। चैनल पर प्रसारित आडियो/वीडियो में भारती यह कहती नजर आ रही है कि वह अपने घर वालों से परेशान होकर घर से भागी है। भारती ने वीडियो में कह रही है, ‘‘मेरे परिवार के लोग मेरी शादी मेरी मर्जी के खिलाफ एक विधायक के बेटे के साथ करना चाहते हैं। इसके लिए वे मेरे पर दबाव बना रहे हैं। मुझे बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर घर में कैद रखा जा रहा था।’’ उसने कहा, ‘‘मैं किसी ईसाई, मुस्लिम के साथ नहीं हूं। मैं अपनी मर्जी से आई हूं। मैं जहां भी हूं, बहुत अच्छे से रह रही हूं। मैं अपने घर वालों के साथ बड़ी परेशान से जी रही थी।’’ हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वह इस वक्त कहां रह रही है। भारती ने कहा, ‘‘मैं मानसिक रूप से बिलकुल ठीक हूं। मेरे घर वाले (मेरे मानसिक रोगी होने का) झूठा आरोप लगा रहे हैं। मेरे परिवार वाले रसूखदार लोग हैं, इसलिए मेरे स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने झूठे दस्तावेज बनाये हैं। मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा हैं। मैं अपने घर नहीं जाना चाहती हूं।’’ उसने कहा, ‘‘मेरा भाई सुशील मेरे साथ मारपीट करता है। 10 साल से मुझे परेशान किया जा रहा है। इसलिए मैं बार-बार अपने घर से भाग जाती हूं। 10-20 बार ऐसा कर चुकी हूं।’’ इस बारे में सुरेन्द्रनाथ सिंह से प्रतिक्रिया जानने के लिए मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहा।

Source: Madhyapradesh

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.