टेक्सास के शॉपिंग स्टोर में गोलीबारी, 20 से ज्यादा के मारे जाने की आशंका

टेक्सास के शॉपिंग स्टोर में गोलीबारी, 20 से ज्यादा के मारे जाने की आशंका
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अल पासो : अमेरिका के टेक्सास प्रांत में गोलीबारी में 20 से ज्यादा लोग मरे. सीएनएन ने अल पासो के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ ओलिविया जीपेडा के हवाले से बताया कि मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद 21 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है।

घटना को लेकर टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में मास शूटिंग का 8वां मामला है। इससे पहले साल 1984 में सैन यसिड्रो में शूटिंग में 21 लोग मारे गए थे।

गोलीबारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी खेद व्यक्त किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट बहुत दर्दनाक हैं और बहुत से लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। ट्रंप ने कहा, ‘घटना के संबंध में गवर्नर से बात हुई है। फेडरल गवर्नमेंट का पूरा समर्थन रहेगा। भगवान आप सभी के साथ है।’ बता दें कि मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय एलन के रूप में हुई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.