झारखंड में खुलेंगे 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, 2017 होगा गरीब कल्याण वर्ष

झारखंड में खुलेंगे 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, 2017 होगा गरीब कल्याण वर्ष
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची : झारखंड के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क, परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है. इसकी भरपाई झारखंड के ग्रामीण व आदिवासी इलाकों में 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोल कर पूरी की जा सकती है. केंद्र सरकार झारखंड में 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने को तैयार है. सरकार प्रशिक्षण लेनेवाले युवकों को ड्राइविंग व पोल्यूशन सर्टिफिकेट प्रदान करेगी. इससे एक साल में राज्य के पांच लाख युवकों को रोजगार मिलेगा. राज्य की ओर से क्षेत्र का चयन होने के बाद ट्रेनिंग सेंटर खोल दिये जायेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की तीन प्राथमिकताएं हैं. भ्रष्टाचार मुक्त  पारदर्शी प्रशासन, हर कार्य में जन भागीदारी और देश व राज्य का त्वरित विकास. उन्होंने कहा : झारखंड को अगले 15 दिनों में एक और तोहफा मिलनेवाला है. साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल के निर्माण का शिलान्यास होगा. इसी दिन 10 हजार करोड़ की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा : पिछले दो साल में झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 2661 किलोमीटर से 5390 िकमी तक पहुंच गया है.
जल मार्ग को दुरुस्त कर लॉजिस्टक कॉस्ट घटायेगी सरकार
नितिन गडकरी ने कहा : अभी मुंबई से दिल्ली की तुलना में मुंबई से लंदन व दुबई सामान भेजना ज्यादा सस्ता है.  सरकार जल मार्ग को दुरुस्त कर लॉजिस्टिक कॉस्ट को 18 प्रतिशत से घटा कर 10-12 प्रतिशत करना चाहती है. देश में साढ़े सात हजार किलोमीटर का समुद्र किनारा है. 12 मेजर पोर्ट है. तीन फ्लैगशिप ऑर्गेनाइजेशन से पिछले साल छह हजार करोड़ का लाभ हुआ है. इस साल सात हजार करोड़ का लाभ होने का अनुमान है. इस राशि से जल मार्ग को विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा : गंगा नदी में करीब चार हजार करोड़ के काम का शुभारंभ कर दिया है. वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया तीन मल्टी मॉडल हब का काम शुरू किया गया है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे व जल मार्ग भी रहेगा.

साहिबगंज बनेगा अगला ग्रोथ सेंटर
उन्होंने कहा : साहिबगंज अगला ग्रोथ सेंटर बननेवाला है. साहिबगंज से बांग्लादेश, म्यांमार, बैंकाक तक आयात-निर्यात होगा. हम 1200 करोड़ रुपये से 45 मीटर चौड़ाई में वाराणसी से हल्दिया तक 1620 किमी की ड्रेजिंग कर तीन मीटर का ड्राफ्ट मेंटेन करनेवाले हैं. फरक्का गेट के सुधार का काम शुरू हो गया है. नाइट नेविगेशन पर सरकार 50 करोड़ रुपये खर्च करनेवाली है. इससे तेल की कीमत दो रुपये तक कम हो सकती है. इसका फायदा झारखंड की जनता को मिलेगा.
कौन-कौन थे मौजूद  : राज्यपाल  द्रौपदी मुरमू, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, केंद्रीय मंत्री जयंत  सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी  सिंह, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी,  श्रम मंत्री राज पालिवार, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, भू-राजस्व मंत्री अमर  बाउरी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा,  पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के अलावा सांसद,  विधायक व राज्य सरकार के अधिकारी.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.