आगरा, मेरठ और कानुपर में शुरू होगी मेट्रो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर, आगरा और मेरठ शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू करने का बुधवार को फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आगरा, कानपुर और मेरठ में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि तीनों ही शहरों में मेट्रो के दो कॉरिडोर होंगे. आगरा मेट्रो की परियोजना लागत 13 हजार करोड़ रुपये आएगी और यह 30 किलोमीटर लंबाई वाली होगी.
कानपुर मेट्रो के दो कॉरिडोर होंगे
सिंह ने बताया कि कानपुर मेट्रो में 30 किलोमीटर लंबाई के दो कॉरिडोर होंगे. इसकी परियोजना लागत 17 हजार करोड़ रुपये होगी. उन्होंने बताया कि मेरठ मेट्रो में 33 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर होंगे और इसकी परियोजना लागत 13 हजार 800 करोड़ रुपये होगी.हाल ही में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. कैबिनेट ने बुधवार के एक अन्य फैसले में 24 जिलों में स्थायी लोक अदालतों के गठन को मंजूरी दी. सिंह ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सभी कत्लखाने शहर की सीमाओं से बाहर ले जाने का निर्णय भी किया.