गुजरात में नेतन्‍याहू ने दिया ‘जय हिंद’, जय भारत और ‘जय इसराईल’ का नारा

गुजरात में नेतन्‍याहू ने दिया ‘जय हिंद’, जय भारत और ‘जय इसराईल’ का नारा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इसराईल समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने आज यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग कतारबद्ध खड़े थे। मोदी के गृह राज्य पहुंचने पर दोनों नेता इसराईल प्रधानमंत्री की पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ यहां कार से सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से निकले। आठ किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद मोदी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ साबरमती आश्रम गए। इसके बाद मोदी और नेतन्याहू ने आइक्रिएट सेंटर का उद्घाटन कर उद्योगपतियों से मुलाकात की। उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम नवोन्मेष अनुकूल प्रणाली के लिए प्रयास कर रहे हैं जिससे ऐसा भारत बन सके जिसमें नवोन्मेष और इच्छाशक्ति हो। वहीं नेतन्‍याहू ने भी उद्योगपतियों को संबोधित किया। अपने संबोधन के आखिर में उन्होंने जय हिंद! जय भारत! के साथ जय इसराईल का नारा दिया।

इस दौरान सड़क के किनारे करीब 50 मंच बनाए गए थे जहां से अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। शानदार तरीके से सजाई गई सड़क के दोनों तरफ भारत और इसराईल के झंडे लिए बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े थे। मोदी और नेतन्याहू ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पर यह रोड शो खत्म हुआ। आश्रम में गांधी के घर हृदय कुंज में मोदी ने उन्हें गांधी का कमरा और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें दिखाईं। नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने बापू के चरखे पर भी हाथ आजमाया। इस दौरान आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चार पंक्तियों का संदेश लिखा। उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं। संदेश में इसराईल से आए अतिथि दंपति ने लिखा कि ‘‘उनका यह दौरा प्ररेणादायक रहा।’’ इसराईल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब बीस मिनट तक आश्रम परिसर में रहे। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए पतंग भी उड़ाई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.