नड्डा बन सकते है हिमाचल के मुख्यमंत्री

नड्डा बन सकते है हिमाचल के मुख्यमंत्री
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हिमाचल। हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी अभी तक राज्य की जनता के लिए मुख्यमंत्री नहीं तलाश कर पाई है, लेकिन एक हफ्ते तक चली इन अटकलों पर अब जल्द ही विराम लगने वाला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। माना जा रहा कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा की जाएगी।

इस बैठक में ऑब्जर्वर के तौर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। साथ ही इस बैठक में प्रदेश के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ-साथ पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर भी इस पद के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट देखने के बाद ही सीएम के नाम की अंतिम घोषणा की जाएगी। हिमाचल में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे प्रेम कुमार धूमल को चुनावों में हार मिलने के बाद पार्टी के सामने नेतृत्व का संकट भी खड़ा हुआ है।

बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने सुजानपुर सीट से चुनाव में शिकस्त दी थी। जिसके बाद से उन्होंने खुद को सीएम पद की रेस से अलग कर लिया। इस बार के चुनावों में बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। जिनमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी शामिल रहे जो खुद ही उना विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जल्द ही बदलाव भी हो सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.