बिल्ली रास्ता काट दे तो मैं रुक जाता हूं : अखिलेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंधविश्वास मानने की बात को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि यदि बिल्ली रास्ता काट देती है तो वह रुक जाते हैं।
यादव से संवाददाताओं ने पूछा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा जा रहे हैं। आमतौर पर कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा जाने से कतराते रहे हैं क्योंकि ऐसा अन्धविश्वास है कि जो मुख्यमंत्री नोएडा जाता है, उसे पद से हटना पड़ता है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस धारणा को मानता हूं। मैं तो बिल्ली के रास्ता काट देने पर भी रुक जाता हूं। इस धारणा को कोई खत्म नहीं कर सकता।
योगी सरकार में एक मंत्री ने एक कोठी में पूजा-पाठकर गृह प्रवेश किया, लेकिन उस कोठी के बारे में उन्हें पता चला कि जो उसमें रहता है वह मंत्री पद से तो हटता ही है। राजनीति में हाशिए पर भी चला जाता है। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में मंत्री जी ने वह कोठी छोड़ दी और परिवार सहित दूसरे मकान में रहने चले गए।
(साभार : पंजाब केसरी)