ट्रायल के दौरान दीवार तोड़ बाहर आई दिल्ली मेट्रो

ट्रायल के दौरान दीवार तोड़ बाहर आई दिल्ली मेट्रो
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन पर एक ट्रेन हादसे की शिकार हो गई. यह हादसा मेट्रो के कालिंदी कुंज डिपो में ट्रेन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ. कालकाजी से नोएडा को बोटानिकल गार्डन के बीच इस ट्रेन को 25 दिसंबर से चलाया जाना है.

इस लाइन पर पिछले 6-7 महीनों से ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ट्रायल के बाद जब ट्रेन को मेंटेनेंस के दौरान वाशिंग के लिए शेड में लाया गया, तो यहां ट्रेन स्लोप पर बने ट्रैक से आगे बढ़ गई और दीवार से जा टकराई. इससे दीवार टूट गई और मेट्रो दीवार के बाहर जा पहुंची. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

वहीं, डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा है, क्योंकि मेंटेनेंस के दौरान ट्रेन के ब्रेक डिसेबल कर दिए जाते हैं और शेड से बाहर निकालते वक्त फिर से ब्रेक को एक्टिवेट किया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हो पाया और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.

दिल्ली सरकार ने DMRC से रिपोर्ट किया तलब

दिल्ली सरकार ने DMRC से रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कालकाजी-बोटेनिकल गार्डेन ट्रैक पर ट्रायल रन के दौरान चालक रहित मेट्रो ट्रेन के हादसे का शिकार होने पर डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

25 दिसंबर से शुरू होना था परिचालन

नोएडा से साउथ दिल्ली की दूरी कम करने वाली दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी करने वाले हैं. 25 दिसंबर से मैजेंटा लाइन के एक सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. मेट्रो बोटेनिकल गार्डेन से शुरू होकर कालकाजी मंदिर तक जाएगी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.