पूर्व सांसद जलालुद्दीन अंसारी का निधन, नीतीश ने जताया शोक
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जलालुद्दीन अंसारी का गया जिले उनके आवास पर कल रात निधन हो गया. 75 वर्षीय जलालुद्दीन अरवल जिले के बैदराबद गांव में पैदा हुए थे, पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. जलालुद्दीन अंसारी भाकपा से 1960 में जुड़ गये थे तथा अखिल भारतीय किसान के उपाध्यक्ष चुने जाने के साथ 1994 से 2000 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे थे.
भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने फोन कर जलालुद्दीन अंसारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह सहित राज्य सचिव मंडल ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. भाकपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में राज्य सचिव ने कहा कि जलालुद्दीन अंसारी के निधन से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और बिहार में वामपंथी आंदोलन को बड़ी क्षति हुई है.