पाक वायुसेना प्रमुख ने दिए अमेरिकी ड्रोन मार गिराने के आदेश

पाक वायुसेना प्रमुख ने दिए अमेरिकी ड्रोन मार गिराने के आदेश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान चीन के और करीब जा रहा है वहीं अमेरिका से उसकी तनातनी बढ़ रही है। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स चीफ ने कहा है कि अगर पाक सीमा में कोई ड्रोन नजर आया चाहे वो अमेरिका का हो उसे मार गिरया जाएगा।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार पाक एयर चीफ सोहेल अमन ने गुरुवार को इस्लामाबाद में एयर टेक कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के दौरान कहा कि जब अमेरिकी ड्रोन ने हमारी वायु सीमा का उल्लंघन किया तो एयरफोर्स ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा था कि अगर उनके ड्रोन फिर नजर आए तो उनको मार गिराया जाएगा।

सोहेल ने कहा कि हमने इराकी ड्रोन भी मार गिराए थे। हम किसी को भी अपनी वायु सीमा का उल्लंघन नहीं करने देंगे। मैंने कहा है कि हमारी स्वायत्तता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने वाले ड्रोन्स को मार गिराएं, चाहें वे अमेरिका के ही क्यों ना हों।

बता दें कि 2 हफ्ते पहले ही अमेरिकी ड्रोन ने 3 आतंकवादियों को अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित आदिवासी इलाके में मार गिराया था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.