उत्तर कोरिया ने इंटरनेट की दुनिया में रखा कदम
प्योंगयांग : इंटरनेट से दूरी बनाए रखने वाले उत्तर कोरिया ने ऑनलाइन की दुनिया में कदम रख दिया है। अब उत्तर कोरिया में डॉक्टरों से लाइव वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए सलाह ली जा सकती है। लोग अपने स्मार्टफोन पर एक-दूसरे को संदेश भेज सकते हैं। ई-शॉपिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी शुरू की गई है। यह सुविधा कुछ कंप्यूटर के निजी नेटवर्क इंटरनेट पर मुहैया कराई गई है।
पूर्वी अफ्रीकी देश इरिटिया को छोड़कर उत्तर कोरिया दुनिया में अब तक का सबसे कम इंटरनेट अनुकूल देखा गया है। किम जोंग देश के पहले नेता हैं, जिन्होंने देश में इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू किया है। उत्तर कोरिया में रासायन से स्नातकोत्तर पाक सुंग जिन की माने तो उत्तर कोरिया में जरूरत के मुताबिक इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसकी पूरी निगरानी की जाएगी।