दलित की बेटी से शादी कर राहुल समाप्त करें जातीय व्यवस्था : रामदास अठावले
उत्तर प्रदेश (मिर्जापुर): बाक्सर विजेंदर कुमार के बाद अब प्रधानसेवक महोदय के एक और केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की शादी को चिंता व्यक्त की है। इतना ही नहीं मंत्री महोदय ने तो बकायदा राहुल को एक अनोखा सुझाव भी दे दिया है। सुझाव यह है कि जातीय व्यवस्था की खाई पाटने के लिए राहुल गांधी को दलित की बेटी से शादी करनी चाहिए।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले कल मीरजापुर में थे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दलित की बेटी से शादी करने का प्रस्ताव दिया। आठवले ने कहा कि राहुल गांधी दलितों के घर खाना खाने जाते है। इससे जातीय व्यवस्था समाप्त नहीं होगी। राहुल गांधी से मेरा निवेदन कि वो दलित की बेटी से इंटरकास्ट शादी कर लें। उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा। इसके साथ ही युवाओं को भी नई प्रेरणा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती। कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाक्सर विजेंदर कुमार द्वारा पूछे गए शादी के सवाल पर कहा था, यह एक पुराना सवाल है और मैं भाग्य में विश्वास करता हूं। जब होनी तो होगी, तो हो जाएगी।