राष्ट्रपति श्री कोविंद 5-6 नवम्बर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर
रायपुर:राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पांच नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर आएंगे। श्री कोविंद पांच नवम्बर की शाम नया रायपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव 2017 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और छह नवम्बर को छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी जाएंगे। राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ प्रवास पर उनके कार्यक्रमों के तैयारी के लिए मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पांच नवम्बर को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर 2.15 बजे दिल्ली से रवाना होकर अपरान्ह 3.50 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल माना (रायपुर) पहुंचेंगे। वे 4.25 बजे माना स्थित शहीद स्मारक स्थल में अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री कोविंद शाम 4.50 बजे राजभवन पहुंचेंगे और वहां कुछ देर रूककर शाम 5.40 बजे राज्योत्सव स्थल के लिए रवाना होंगे। श्री कोविंद शाम 6 बजे पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में आयोजित राज्योत्सव 2017 के समापन समारोह और राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रात्रि 7.10 बजे राज्योत्सव से प्रस्थान कर 7.30 बजे राजभवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
वे अगले दिन छह नवम्बर को सवेरे 11.10 बजे राजभवन से प्रस्थान कर 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और वहां से 1.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा गिरौदपुरी जाएंगेे। श्री कोविंद दोपहर 12.15 बजे गिरौदपुरी पहुंचेंगे और वहां बाबा गुरू घासीदास जी के मंदिर और जैतखाम के दर्शन के बाद सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। राष्ट्रपति गिरौदपुरी से दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर 2.30 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे। श्री कोविंद वहां से 2.40 बजे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित आज की बैठक में बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, आदिम जाति विभाग के सचिव श्रीमती रीना कंगाले, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, संस्कृति विभाग के संचालक श्री सुनिल मिश्रा सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।