पटना एयरपोर्ट को बनाया जायेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का

पटना एयरपोर्ट को बनाया जायेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना  : पटना एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बैठक कर इस पर निर्णय लिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित बैठक में पटना हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग के प्रारूप और नालंदा के राजगीर के ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण पर भी विस्तार से चर्चा हुई. इस मौके पर कंसल्टेंट कंपनियों की ओर से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण और प्रारूपण के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया.

प्रेजेंटेशन के  दौरान टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में क्षेत्रीय विरासत को प्रमुखता से प्रमोट करने की चीजें दिखायी गयीं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने बिहार संग्रहालय की चर्चा करते हुए कहा कि यहां बहुत सी चीजें हैं, जो बिहार की स्मृति को दर्शाती हैं. इसमें से कई चीजों का चयन किया जा सकता है.

इस प्रोजेक्ट में कम खर्च, यात्रियों की बेहतर सुविधा, कमर्शियल एरिया से आमदनी का स्रोत, जलवायु के हिसाब से लैंड स्किपिंग पैटर्न पर विस्तृत चर्चा हुई. इसके अलावा  राजगीर या नालंदा में एयरपोर्ट बनाने की संभावना को लेकर भी प्रेजेंटेशन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू व नागर विमानन मंत्रलय के सचिव आरएन चौबे को प्रतीक चिह्न भेंट किया.

बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल समन्वय ब्रजेश मेहरोत्रा, राजस्व व भूमि सुधार के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,  भारतीय नागर विमानपतन प्राधिकरण के अध्यक्ष, नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव  सहित नागर विमानन मंत्रलय भारत सरकार के वरीय अधिकारी, आयुक्त पटना प्रमंडल, जिलाधिकारी पटना, नालंदा और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.