झारखंड में भ्रष्टाचारियों, अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त
रांची : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को झारखंड माइनिंग शो-2017 का उदघाटन किया. एचइसी के प्रभात तारा मैदान में चल रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश की 60 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये हैं. उदघाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और नक्सलियों की संपत्ति सरकार जब्त करेगी. इस संपत्ति का उपयोग सरकार स्कूल, हॉस्पिटल जैसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए करेगी. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित एक्ट को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. सरकार ने इडी को भी नक्सलियों की संपत्ति की जांच की अनुशंसा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य में विस्थापन की समस्या भाजपा सरकार की देन नहीं है. यह पूर्ववर्ती सरकार की देन है, जिसे वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ रहा है. सरकार ने विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर बेहतर नीति बनायी है. सरकार विस्थापितों को मालिकाना हक देगी. उन्होंने कहा : झारखंड में निवेशकों के लिए जमीन की कोई कमी नहीं है. अडाणी ग्रुप का गोड्डा में लगनेवाले पावर प्लांट शिलान्यास के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से समय मांगा गया है. जैसे ही दोनों का समय मिल जायेगा, इसका शिलान्यास किया जायेगा. 1600 मेगावाट क्षमता वाले मेगा पावर प्लांट से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. अगले दो-तीन दिन में सोना की खदान की नीलामी की जायेगी. दिसंबर माह तक 11 कोल ब्लॉक की नीलामी पूरी कर ली जायेगी.