कुआलालंपुर के धार्मिक स्कूल में आग से 23 बच्चों समेत 25 की मौत
कुआलालंपुर : मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक स्कूल में आग लगने से करीब 25 स्टूडेंट्स और स्टाफ की मौत हो गई। शहर के जालान दातुक केरामात स्थित इस धार्मिक स्कूल में अलसुबह यह आग लगी थी।
शहर के फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन द्रामन ने बताया कि अब तक 23 स्टूडेंट्स और 2 वार्डन्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सभी की उम्र की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।
बता दें कि यह एक इस्लामिक स्कूल है, इसकी वेबसाइट पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और स्टाफ की तस्वीरें मौजूद हैं।
वहीं इस घटना के बाद तुरंत ही मलेशियाई प्रशासन ने स्कूलों में सुरक्षा इंताजमों को लेकर चिंता जाहिर की है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर स्कूलों में आगजनी की कई वारदातें सामने आई है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर 2015 के बाद से अबतक 200 से ज्यादा आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल अन्य जानकारी आना अभी बाकी है।