मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की जाएगी: डॉ. रमन सिंह
रायपुर : राज्य के गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि 30 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम राजधानी रायपुर के टिकरापारा में एक प्राइवेट अस्पताल का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 20 हजार रूपए की बढ़ी हुई राशि का लाभ मरीजों को एक अप्रैल से शुरू होने वाले नये वित्तीय वर्ष 2017-18 से मिलेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि चिकित्सा सेवा एक पुण्य का कार्य है। डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को इसमें समर्पण भाव से काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सार्वजनिक और निजी दोनों ही क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं के विकास और विस्तार की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मरीजों और उनके परिजनों को हर क्षेत्र में बेहतर विकल्प मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों की भागीदारी से प्रदेशवासियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा मिल सके, यह राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा-इसके लिए हम तीन स्तरों पर काम कर रहे हैं। जहां सरकार प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों को हर प्रकार के जरूरी चिकित्सा संसाधनों से सुसज्जित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में चिकित्सा शिक्षा के लिए नये मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। विगत दस वर्ष में चार नये सरकारी मेडिकल कॉलेज-बस्तर, रायगढ़, राजनांदगांव और सरगुजा में खोले जा चुके हैं। अस्पतालों को कुशल पैरामेडिकल कर्मचारी और प्रशिक्षित नर्स मिल सके, इसके लिए भी प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ाने का काम हो रहा है। राज्य में लगभग तीन दर्जन नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र भी संचालित हो रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। प्रारंभ में अस्पताल के संचालक डॉ. देवेन्द्र नायक ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर साहू और रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित थे।