किसानों की अनदेखी का आरोप लगा NDA से अलग हुई यह पार्टी

किसानों की अनदेखी का आरोप लगा NDA से अलग हुई यह पार्टी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : महाराष्ट्र का स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) केंद्र की एनडीए सरकार से बाहर हो गया है. एसएसएस के पास केवल एक सांसद हैं और महाराष्ट्र में उसके एक एमएलसी थे, जिन्हें फिलहाल पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

एसएसएस ने जिस एमएलसी सदाभाऊ खोत को पार्टी से बाहर किया है वह महाराष्ट्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं. पार्टी के एकमात्र सांसद राजू शेट्टी हतकानांगल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

किसानों की पार्टी कही जाने वाली स्वाभिमानी शेतकारी संगठन का बेस ज्यादातर पश्चिमी महाराष्ट्र में है, शेतकारी संगठन के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलकर एनडीए से समर्थन वापस लेने का पत्र उन्हें सौंप दिया. इनका आरोप है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कदम नहीं उठा रही है ऐसे में सरकार में बने रहना उनके लिए किसी मतलब का नहीं था.

गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी की ऐसी पहली सरकार बनी जिसे पूर्ण बहुमत मिला. फिलहाल लोकसभा में बीजेपी के 281 सांसद हैं. एनडीए के सांसदों की करीब 331 है. दूसरी तरफ, राज्यसभा में बीजेपी पहली सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.